सोमवार, 26 फ़रवरी 2018

अधूरे एहसास’ एवं ‘काव्य कामिनी’ काव्य संग्रह का भव्य लोकार्पण

अधूरे एहसास’ एवं ‘काव्य कामिनी’ काव्य संग्रह का भव्य लोकार्पण

लाल बिहाली लाल




नई दिलली।  हिन्दी भवन में उपरोक्त वर्णित काव्य संग्रहों का अनुराधा  प्रकाशन के आयोजन में डा. रामप्रकाश शर्मा, श्रीमती सीमा गुप्ता, श्री नरपाल यादव, श्रीमती कविता मल्होत्रा, श्रेया आनन्द, कंचन गुप्ता, मनमोहन शर्मा ‘शरण’, जसवन्त सिंह तंवर द्वारा  अनक साहित्यकारों व समाजसेवियों की उपस्थिति में भव्य लोकार्पण हुआ । 
      पिछले दिनों अनुराधा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘मनदर्पण’ को जम्मू में आयोजित भव्य समारोह में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने लोकार्पित किया था। आज प्रभु कृपा है कि दो पुस्तकों के लिए हम एकत्र हुए किन्तु अनुराधा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित अनेक पुस्तकों–‘पीहू पुकार’, ‘जीवन पथ’, हिन्दी के आधू निक पौराणिक प्रबन्ध  काव्यों में पात्रों का चरित्र चित्रण’, के साथ–साथ ‘उत्कर्ष मेल न्यूज पार्टल’ का भी लोकार्पण हुआ ।
            इसके उपरान्त मंच संचालक जसवन्त सिंह तंवर ने उपस्थित कवियों व समाजसेवियों का  मनमोहन शर्मा के हाथों अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मान कराया । डा– सरला सिंह, शुभदा वाजपेयी, श्री प्रदीप अग्रवाल ‘प्रदीप्त’, श्री रवीन्द्र जुगरान, श्री लाल बिहारी लाल, श्री आनन्द, श्रीमती रीता सिन्हा, श्री एस–एन– गुप्ता, अर्षिता रंजन,लाल बिहारी लाल आदि प्रमुख थे ।
        इसके उपरान्त श्रीलाल बिहारी लाल, श्री रविन्द्र जुगरान, अर्पित रंजन ने काव्य पाठ किया । डॉ. रामप्रकाश शर्मा (सदस्य, हिन्दी सलाहकार समिति रक्षा मंत्रालय) ने विद्वतापूर्वक अपने विचार रखते हुए दोनों कवयित्रियों को बधाई दी ।महूशर शायरा सीमा गुप्ता ने दोनों कवयत्रियों का उनकी पुस्तक लोकार्पण पर बधाई  दी। सीमा ने अपनी गज़ल नज्म पढ़कर सुनाई । सीमा गुप्ता ने ‘उत्कर्ष मेल न्यूज पोर्टल’ के लोकार्पण पर बधाई देते हुए कहा कि भारत का यह  भारता का पहला अनुराधा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित ‘उत्कर्ष मेल’ समाचार पत्र व न्यूज पार्टल है जो अन्तर्राष्ट्रीय साहित्यकारों को भी मंच भव्यता से प्रदान कर रहा है जिसको अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर भी प्रशंसा मिल रही है ।इसके बाद जसवन्त सिंह ने अपनी हास्य रचनाओं द्वारा श्रोताओं का मन मोह लिया । अन्त में अपयक्षीय हेतु श्री नरपाल यादव को आंमत्रित किया । उन्होंने अपने सारशीर्भत विचारो से सभी श्रोताओं का ज्ञानवर्धन किया व दोनों कवयित्रियों को बधई दी ।पूरे कार्यक्रम के संयोजन में अनुराधा प्रकाशन की सुजाता ने अच्छी भूमिका निवर्हन की । ‘उत्कर्ष’ ने उनका सहयोग किया ।



रविवार, 25 फ़रवरी 2018

लाल बिहारी लाल सर्वभाषा ट्रस्ट द्वारा “सर्वभाषा सम्मान” से सम्मानित

लाल बिहारी लाल सर्वभाषा ट्रस्ट द्वारा  सर्वभाषा सम्मान से सम्मानित
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

– सोनू गुप्ता

नई दिल्ली। भाषा ,साहित्य ,कला औऱ संस्कृति पर काम करने वाली संस्था सर्वभाषा ट्रस्ट द्वारा सर्व भाषा साहित्य उत्सव के दौरान लाल कला मंच के सचिव पर्यावरण प्रेमी एवं  दिल्ली रत्न लाल बिहारी लाल को साहित्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए सर्वभाषा सम्मान से संस्था के सचिव केशव मोहन पांडे एवं अध्यक्ष डा.अशोक लव द्वारा सम्मानित किया गया। इस साहित्य उत्सव में संस्था की एक ई पत्रिका तथा 6 अन्य पुस्तकें भी लोकार्पित की गई। भाषा पर एक विचार गोष्ठी एवं काब्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। काब्य गोष्ठी में देंश के विभिन्न क्षेत्रों एवं भाषाओं के कवियों ने हिस्सा लिया। लाल को हाल ही में साहित्य एवं कविता के क्षेत्र मे सराहनीय कार्य करने के लिए मोबाईल न्यूज 24 डाँट काँम  द्वारा काब्य-गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया था।
  लाल बिहारी लाल को इससे पहले भी साहित्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में दर्जनों पुरस्कार मिल चुके हैं। इनकी भोजपुरी कविता क्रांति बिहार के दो विश्वविद्यालयों में वी.ए. तथा एम.ए. में पढ़ाई जा रही है। लाल अभी तक 6 पुस्तको का संपादन कर चुके हैं।औऱ इनकी रचनायें देश के विभिन्न पत्र –पत्रिकाओं में अवरत प्रकाशित होते रहती है।आशा है लाल भविष्य भी अपनी लेखनी को अनवरत धार से साहित्य की सेवा करते रहेगे।


गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018

अन्त.मातृभाषा दिवस के अवसर पर जामिया में बहुभाषी कवि गोष्ठी एवं कहानी पाठ

अन्त.मातृभाषा दिवस के अवसर पर जामिया में बहुभाषी कवि गोष्ठी एवं कहानी पाठ




लाल बिहारी लाल
नई दिल्ली। अन्त. मातृभाषा दिवस के अवसर पर जामिया के राजभाषा हिंदी प्रकोष्ठ द्वारा बहुभाषी कवि गोष्ठी एवं कहानी पाठ का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रो. हेमलता महिश्वर, अध्यक्ष, हिंदी विभाग ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो. गिरिश चंद्र पंत, अध्यक्ष, संस्कृत विभाग रहे। जामिया के विभिन्न विद्यार्थियों, संकाय सदस्यों और प्रशासनिक कर्मचारियों द्वारा हिंदी, संस्कृत, ओड़िया, मलयालम, ब्रजभाषा, छत्तीसगढ़ी, भोजपुरी, उर्दू और अंग्रेजी में रचनाएं प्रस्तुत की गईं। कार्यक्रम के दौरान हिंदी भाषा में जहाँ डॉ. मुकेश कुमार मिरोठा, अपर्णा दीक्षित, आदिल अली, मुकुल सिंह चैहान, अदनान कफ़ील दरवेश ने अपनी कविताएं प्रस्तुत कीं वहीं शुभम पांडे ने हिंदी कहानी सुनाई। डॉ. सरोज महानंदा ने ओड़िया, डॉ. सत्यप्रकाश प्रसाद ने अंग्रेज़ी, शीला प्रकाश ने मलयालम, डॉ. धनंजय मणि त्रिपाठी ने संस्कृत, डॉ. यशपाल ने ब्रजभाषा में अपनी सस्वर कविताओं से सबका मन मोह लिया वहीं सुरैया खातून ने उर्दू गज़ल पेशकर अलग ही समा बाँधा और सना परवीन ने उर्दू कहानी से सबको मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. हेमलता महिश्वर ने छत्तीसगढ़ की मधुर भाषा छत्तीसगढ़ी में सस्वर गीत प्रस्तुत किए।  
      कार्यक्रम के संयोजक डॉ. राजेश कुमार माँझी, हिंदी अधिकारी ने अपनी भोजपुरी कविताओं और अंग्रेज़ी में अनुदित कविताओं का पाठ किया। डॉ. यशपाल ने कार्यक्रम को बहुत ही कुशलतापूर्वक संचालित किया। कार्यक्रम को आयोजित करने और इसे सफल बनाने में श्री नदीम अख़्तर, हरी नारायण, आदिल अली और वक़ार अहमद की अहम भूमिका रही। श्री इक़बाल अहमद हकीम ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ. भारत भूषण, रणवीर सिंह, श्रुति मल्होत्रा, फरहा जै़दी, जैब फरहान बानो, रोशन कासिम आदि प्रशासनिक कर्मियों ने भी प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना-अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। यह कार्यक्रम इसलिए पूरी तरह सफल रहा चूंकि इसमें छात्रों का खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो. गिरिश चंद्र पंत, अध्यक्ष, संस्कृत विभाग की सभी प्रतिभागियों को समर्पित संस्कृत की आशु-कविता ने विशेष रोमांचित किया।

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018

लाल बिहारी लाल एवं जेपी दिवेदी सहित कई हस्तियाँ सम्मानित

नई दिल्ली में सर्व भाषा साहित्य उत्सव भव्य रुप से समपन्न

(सर्व भाषा साहित्य उत्सव में लाल बिहारी लाल एवं जेपी दिवेदी सहित कई हस्तियाँ सम्मानित)

सोनू गुप्ता



नई दिल्ली। भाषासाहित्यकला और संस्कृति पर काम करने वाली संस्था सर्व भाषा ट्रस्ट’ द्वारा सर्व भाषा साहित्य उत्सव’ का भव्य आयोजन गांधी शांति प्रतिष्ठान में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मेहता ओ. पी. मोहन और नेशनल ला यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ प्रोफेसर डा. प्रसन्नांशु थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यास के अध्यक्ष व वरिष्ठ साहित्यकार डा. अशोक लव ने की। मेहता ओ. पी. मोहन ने सर्व भाषा ट्रस्ट की नीतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार भारतीय संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम् की अवधारणा पर सबको जोड़ना सिखाती हैउसी प्रकार सर्व भाषा ट्रस्ट’ द्वारा भी कई भाषाओं के तहत सबको जोड़ा ही जा रहा है।
 इस कार्यक्रम का आयोजन तीन सत्र में किया गाया जिसमें  प्रथम सत्र में प्रसिद्ध चित्रकार असगर अली की संस्था कलाभूमि द्वारा चित्र प्रदर्शनी, द्वितीय सत्र में न्यास की त्रैमासिक ई-पत्रिका सर्व भाषा’ के प्रवेशांक का लोकार्पण किया गया। संस्था के सचिव एवं इस पत्रिका के संपादक केशव मोहन ने बताया कि इस पहले अंक में ही 75 रचनाकारों की कुल सत्रह भाषाओं में रचनाएँ प्रकाशित हुई हैं। इसके अलावे 6 अन्य पुस्तकों’ का लोकार्पण किया गया। इसके उपरांत अतिथियों को सम्मानित किया गया। मेहता ओ पी मोहन को राष्ट्र रत्न सम्मान’ से अलंकृत किया गयावही शिाक्षाविद् डा. प्रसन्नांशु फिल्म एक्सपर्ट उदयवीर सिंह सेनापतिवरिष्ठ पत्रकार अशोक चतुर्वेदीश्री प्रदीप गुलाटीजनाब फरहान परवेज़ कवि पत्रकार लाल बिहारी लाल,जे.पी. दिवेदी,सुनिल सिन्हा , श्री जलज कुमार अनुपम, श्री राजकुमार अनुरागी व श्री प्रफुल्ल गोयल सहित अन्य साहित्यकार बंधुओ को सर्व भाषा सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
 कार्यक्रम के तीसरे चरण में  काब्य गोष्ठी का आयोजन लोकप्रिय ग़ज़लगो श्री अजय अज्ञात अध्यक्षता में आयोजन किया गया।जिसमें देश के विभिन्न क्षेओत्रं से दर्जनो कवियों ने हिस्सा लिया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


बुधवार, 7 फ़रवरी 2018

भोजपुरी होली गीत-

भांग खाके भउजी पगला गइली

लाल बिहारी लाल

भांग खाके भउइजी पगला गइली
देख देवरे पर अब त लुभा गइली

फागुन के रंग में गइल बारी रंगाई
करे ना असर अब कवनो दवाई
देख लोक लाज सब ई भुला गइली
देख देवरे पर अब.........

पोरे-पोरे रंग में रंगाइल बा देहिया
ससुर भसुर से अब लगावेली नेहिया
देख केतना से नेहिया लगा गइली
देख देवरे पर अब...........

गतर-गतर रंग डलिहे जब सजानवा
तब जाके भरी भउजी के ई मानवा
देवरा लाल बिहारी पर लुभा गइली
देख देवरे पर अब...........

ग्राम +पो.सोनहो बाजार,छपरा

फोन- 07042663073(दिल्ली)