सोमवार, 18 अप्रैल 2016

दिल्ली रत्न लाल बिहारी लाल सम्मानित

युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच द्वारा डा .देवनारायण शर्मा एवं दिल्ली रत्न लाल बिहारी लाल सम्मानित 

नई दिल्ली हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार डा .देवनारायण शर्मा के सम्मान में युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के तत्वधान में मासिक गोष्ठी का आयोजन रेलवे ऑफिसर्स क्लब ,पी. के. रोड़ नई दिल्ली में  आयोजित की गई काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती लता यादव ने की एवं विशिष्ट अतिथियों में "नवांकुर साहित्य सभा ''के अध्यक्ष श्री अशोक कश्यप और ''हमारा मेट्रो'' के साहित्य सम्पादक श्री लाल बिहारी लाल, गीतकार सुश्री मीरा शलभ ,ग़ज़लकार प्रो.रमेश सिद्धार्थ,श्याम नंदा नूर .एवं ट्रू मीडिया की उपसम्पादक ड़ॉ. पुष्पा जोशी जी की गरिमामयी उपस्थिति में हुयी।
    युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के अध्यक्ष रामकिशोर उपाध्याय एवं संरक्षक रमेश सिद्धार्थ सुश्री मीरा शलभ एवं श्याम नंदा नूर ने डा देवनारायण शर्मा को शाल और श्रीमदभागवत गीता एवम् 'उत्कर्ष काव्य -सग्रह' की एक प्रति भेंट कर सम्मानित किया| डॉ. शर्मा को उनकी साहित्यिक गतिविधियों के लिए  मंच द्वारा "साहित्य भूषण सम्मान" से भी गत दिनों नवाजा गया था | इस सुअवसर पर लाल बिहारी लाल को उनकी भोजपुरी कविता 'क्रांति' बी.आर .अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय स्नातक एवं नालंदा ओपेन विश्वविद्यालय के सनातकोतर  पाठ्यक्रमों में सम्मिलित होने पर भी मंच द्वारा सम्मानित किया गया |






   इस आयोजन में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और दिल्ली के आसपास से तीन दर्ज़न से अधिक कवियों /कवयित्रियों ने अद्भुत काव्य पाठ से भावों की सरिता प्रवाहित की जिनमें मंच के कोषाध्यक्ष श्री सुरेशपाल वर्मा, श्याम नंदा नूर ,अजय अज्ञात ,अकेला इलाहबादी ,मंजू वशिष्ठ ,मनोज काम देव शर्मा ,अंजुम जाफरी (पत्रकार रफ़्तार टाईम्स)शायर असलम जावेद ,ओम प्रकाश शुक्ला,डा. पुष्पा जोशी, सुश्री सविता सौरभ, सुश्री मीरा शलभ, संजय कुमार गिरि (कवि एवं पत्रकार )लाल बिहारी लाल (साहित्यिक संपादक हमारा मैट्रो )शायर अली खान ,श्यामल सिन्हा ,श्यामा अरोरा ,वसुधा कनुप्रिया ,विवेक आस्तिक ,अशोक सपरा आदि प्रमुख थे | मंच का सफल संचालनश्वेताभ पाठक ने अपने लाजबाब अंदाज़ में किया और कार्यक्रम का कुशल संयोजन ओम प्रकाश शुक्ल के द्वारा किया गया ।
प्रस्तुति-सोनू गुप्ता
अध्यक्ष-लाल कालमंच,नई दिल्ली
फोन 07042663073







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें