बुधवार, 5 अगस्त 2015

लाल कला मंच नें मुंशी प्रेमचंद की 135वीं जयंती काब्यगोष्ठी के रुप में मनाई

 लाल कला मंच नें मुंशी प्रेमचंद की जयंती काब्यगोष्ठी के रुप में  मनाई




नई दिल्ली। लाल कला मंच,नई दिल्ली की ओर से मुंशी प्रेमचंद की 135वीं जयंती  काब्यगोष्ठी के रुप में मीठापुर चौक पर  मनाई गई। कार्यक्रम का आगाज संस्था के सचिव लाल बिहारी लाल के सरस्वती वंदना-ऐसा माँ वर दे, विद्या के संग-संग, सुख समृद्धि से, सबको भर दे से हुई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता  वरिष्ठ समाजसेवी का. जगदीशचंद्र शर्मा  ने किया । इसमें दिल्ली एवं फरीदाबाद के अनेक कवियो एवं साहित्यकारों ने हिस्सा लिया। इनमें ,लाल बिहारी लाल, जय प्रकाश गौतम,शिव प्रभाकर ओझा,आकाश पागल ,के.पी. सिंह कूंवर , सुरेश मिश्र अपराधी.,मलखान सैफीसहित कई कवियों ने हिस्सा    लिया। लाल बिहारी लाल ने कहा की प्रेम चंद सरल तथा आम आदमी की भाषा में लिखा करते थे। आज भी उनकी रचनायें समाजिक परिवेश  में प्रासांगिक है। 
      इस अवसर पर क्षेत्र के कई गन्यमान्य भी मौयूद थे उनमें-लाल चंद्र प्रसाद, लोकनाथ शुक्ला, महेश बछराज, ललित शर्मा,,अशोक कुमार, रमेश गिरी,कृपाशंकर,रविशंकर आदी सहित दर्जनों लोगं ने कवियों के कविताओं का आनंद उठाया।, अंत में संस्था के अध्यक्ष सोनू गुप्ता ने  सभी कवियों एवं आगन्तुकों को धन्यवाद दिया। 

लाल बिहारी लाल
सचिव -लाल कलां मंच,नई दिल्ली
फोन 09868163073


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें