गुरुवार, 27 मार्च 2014

बदरपुर में शहीदी दिवस मनाया

बदरपुर में शहीदी दिवस मनाया
सोनू गुप्ता
बदरपुर। दक्षिणी  दिल्ली सी.पी.आई(एम.) कमेटी द्वारा कामरेड जगदीश चंद्र की अगुआई में मीठापुर के लखपत कालोनी  मे शहीदी दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी  का आयोजन  किया गया । जिसका विषय था- भगत सिंह तथा उनके साथियो के विचार आज भी  प्रासांगिक है। इसका जिसका संचालन काम. शर्मा ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र के कई समाजसेवी एवं गन्यमान्य ब्यक्तियो ने शहीदों पर अपने-अपने बिस्तार से विचार  रखे। जिसमें-तुलसी राम आर्य प्रो.सिद्देश्वर शुक्ला ने कहा कि भगत सिंह के शहीद होने का औचित्य आज भी बाजारीकरण के दौड में पूरा नहीं हो पा रहा है। वही प्रो. हवलदार शास्त्री ने कहा कि आज भी हम वही के वही खडे है,जहां उस समय थे। अनिल शर्मा ने भी इसकी उपयोगिता पर बल दिया। का. जगदीश चंद्र शर्मा ने कहा कि भगत सिंह तीन बातों पर जोर देते थे –सामप्रदायिकता,समप्रभुता तथा समाजवाद। इन्ही को दुरुस्त करने के लिए वे शहीद हो गये ताकि समाज को सही संदेश दे सके। इस गोष्ठी में कुछ कवियो- डा. सत्य प्रकाश पाठक,श्रीपाल,सुरेश मिश्र अपराधी ने भी अपनी वीर रस की कविताओ से श्रोताओं को सराबोर किया।
      इस गोष्ठी में समाजसेवी लाल बिहारी लाल ने कहा कि भगत सिंह मानसिक रुप से हिंसक नही थे परन्तु वक्त के नजाकत को ध्यान में रखकर  17 दिसंबर 1928 को लाहौर में इनके सहयोगियो तथा 8 अप्रैल 1929 को दिल्ली की एसेम्बली में बम फेका था और अपने सहयोगी बटूकेशवर दत्त संग स्वंय को गिरफ्तार भी करवाया था सिर्फ अंग्रेजी हुकुमत को नींद से जगाने के लिए न कि जनहानी के लिए। क्योकि आजादी की लडाई में नरमपंथी नेताओं ने अहिंसा का सहारा ले रखा था । भगत सिह की सहादत रंग लायी और देश 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ। अशके अलावे अंगदराज शर्मा,लाखन सिंह,मलखान सैफी,ललित शर्मा,आत्माराम पांताल, के.पी.सिंह ,डी.एन.सिंह आदी ने अपने-अपने विचार रखे।
   आज आजादी के बाद उनकी त्याग तपस्या को मोल कम हो गया पहले अंग्रेजो (गोरों)की हुकुमत थी अब कालो (भारतीयो )की हो गई है । इसका वे विरोध तब भी करते थे।  आज जब तक जन-जन में देश की भावना नहीं जगेगी जब तक उनकी शहादत बेकार है। आज राष्ट्रर्हित सर्वोपरी हो ऐसा प्रावधान हो तभी सही मायने में उनकों सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
फोटो-3501+5312




बुधवार, 19 मार्च 2014

होली पर गोविन्दम में बरसा भाईचारे का रंग-अबीर गुलाल सोनू गुप्ता


होली पर गोविन्दम में बरसा भाईचारे का रंग-अबीर गुलाल

सोनू गुप्ता
बदरपुर। सामाजिक भाईचारे का पावन पर्व होली के शुभ अवसर पर बदरपुर के मोलडबंद में गोबिन्दम ट्रस्ट के संस्थापक गोविन्द राम आवाना के कार्यालय गोविन्दम पर एक भब्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के अनेक समाजसेवी ,बुद्धिजीवी एवं गन्यमान्य  शामिल हुये । इस अवसर पर होली के पारंपरिक  गीतो-रंग बरसे भींजे चुनरवाली रंग बरसे.......सोने की थाली में जेवना पडोसे खाये गोरी का यार बलम तरसे रंग बरसे....सहित अनेक गीतों पर बज रहे डी.जे. का  आनंद  उपस्थित आगन्तुकों ने युवाओं संग उठाया और एक दुसरे को रंग-अबीर, गुलाल  लगाया और गले मिलकर  सामाजिक भाईचारे के पावन पर्व  होली को होली की तरह मनाया। गोविनंद राम आवाना ने सभी आगन्तुकों का स्वागत रंग-अबीर लगाकर किया।
   इस अवसर पर समाजसेवी,बुद्धिजीवी-उनमें जीतेन्द्र बशिष्ठ,रिंकू शर्मा, राम भदौरिया, आतममाराम पांचाल,संजय बिहारी, उदय मिश्रा, सुखी प्रधान, खुशीराम आवाना, लाल मिश्रा , संजय मिश्रा, सुरज आवाना, कृष्ण आवाना,मिन्टू शर्मा अमर आवाना, जगबीर कश्यप, फौजूला अंसारी सहित पत्रकारों में नीतिश चौधरी भरत त्यागी, मनोज सिंह एवं लाल बिहारी लाल आदी सहित सैकडो गन्य मान्य मौयूद थे अंत में गोविन्द राम आवाना ने आये हुए सभी मेहमाने को धन्यवाद दिया और समाज में फैले भ्रष्टाचार रुपी दानव को भगाने का निवेदन भी किया ताकि इस समाज को होली (पवित्र) बनाया जा सके।
 इसके साथ ही लेखक एवं समाजसेवीलाल बिहारी लाल  
होली के शुभ अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न समाजसेवियो के साथ  






  लाल बिहारी लाल समाजसेवी  चाचा चौकन के साथ
 लाल बिहारी लाल समाजसेवी गोविन्द  राम आवाना के साथ
 लाल बिहारी लाल समाजसेवी  जगदीश चंद्गोर शर्विमा के साथ
  लाल बिहारी लाल समाजसेवी उमेश चंद्र के साथ
  लाल बिहारी लाल समाजसेवी गोविन्द  राम आवाना  एवं जीतेन्द्र बशिष्ट  के साथ
 लाल बिहारी लाल समाजसेवी गोविन्द  राम आवाना ,भरत त्यागी रिंकू शर्मा एवं अन्य के  साथ

मंगलवार, 18 मार्च 2014

Fraternal drop in Holi colors Govindam - Abir Gulal

Badarpur. Social fraternity on the occasion of the holy festival of Holi in Badarpur Moldband Govind Ram Awana Gobindm founder of the trust office Bby Holi Milan function was organized at Govindam. The region's many social, intellectual and Gnyamany are included. On the occasion of Holi, the Traditional Geeto - BINJE Chunrwali eaten in Pdose Xavna Color Color Gold Plate ....... Balam Crave rain lashed the love of white paint .... lashed several songs, including A DJ playing The room with the youth took the audience present and look at each other - Abir, Gulal put together and embrace social solidarity auspicious occasion of Holi Holi celebrated like. All visitors welcome Ram Awana Govinand the color - made ​​by Abir.
   On this occasion, social, intellectual - Jitendra them Basistha, Rinku Sharma, Ram Bhadoria, Atmmaram Panchal, Sanjay Bihari, Uday Mishra, happy-intensive, Khushi Ram Awana, red Mishra, Sanjay Mishra, Sunbeam Awana, Krishna Awana, Awana immortal Mintu Sharma, Jai Kashyap, Bharat Choudhary Fujula Ansari Nitish Tyagi, including journalists, including Manoj Singh and Lal Bihari Lal used by hundreds Gny valid Muud finally Govind Ram Awana Guests wishing thanked everyone who came and requested to drive the demon rupee corruption in society so the society Holly (Holy) can be made.
Presentation - Lal Bihari Lal
Phone -9,868,163,073





मंगलवार, 11 मार्च 2014

बदरपुर में होली पर कवियो की चौपाल ने बिखेडा गुलाल

बदरपुर में होली पर कवियो की चौपाल ने बिखेडा  गुलाल
         लाल कला मंच ने मनाया होली पर रंग अबीर उत्सव  

नई दिल्लीःलाल कला,सांस्कृतिक एवं सामाजिक चेतना मंच(रजि.) द्वारा सामाजिक भाईचारे का पावन पर्व होली के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक सरस काव्य गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मिला जुला रुप  रंग अबीर उत्सव-2014(काव्य गोष्टी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम) का आयोजन अल्फा शैक्षणिक संस्थान,मीठापुर के प्रांगण में वरिष्ठ सामाजसेवी डा. के.के. तिवारी की  अध्यक्षता में समपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि कामरेड जगदीश चंद्र शर्मा ने दीप जलाकर किया। इसके बाद लाल बिहारी लाल के सरस्वती वंदना-ऐसा माँ वर दे/विद्या के संग-संग/सुख समृद्धि से सबको भर दे, से शुरु हुआ। कार्यक्रम के अतिथि के रुप में कामरेड जगदीश चंद्र शर्मा, समाजवादी आत्मा राम पांचाल,गिरीश मिश्रा तथा हैलो भोजपुरी नेट एवं प्रिंट मैगजीन के संपादक राजकुमार अनुरागी थे। इस कार्यक्रम का संयोजन दिल्ली रत्न श्री लाल बिहारी लाल का था तथा संचालन वरिष्ठ साहित्यकार शिव प्रभाकर ओझा ने किया। इस अवसर दिल्ली से त्रिविध भाषाओं(हिन्दी,भोजपुरी एवं अंग्रैजी) में प्रकाशित हैलो भोजपुरी मासिक पत्रिका के मार्च 2014 (होली विशेषांक) अंक का अतिथियो द्वारा लोकार्पण भी किया गया। संस्था द्वारा अतिथियों को विभिन्न पत्रिकाओं द्वारा सम्मानित किया गया।
       इस कार्यक्रम में स्थानीय विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं दर्जनों कवियों ने भी इस समारोह मे भाग लिया जिसमें-राकेश महतों, रवि शंकर, कृपा शंकर,के.पी. सिंह,दिवाकर मिश्रा, लाल बिहारी लाल ने कहा-
              होली होली की तरह मिल के मनायें संग।
              जतन करें मिज जूल के बिखरे खुशी के रंग।।
इसके अलावें ,डा. आर .पी. सिंह,राजेश कुमार,रमाकांत दास,भवानी शंकर शुक्ला,मा. गिरीराज शर्मा,जय प्रकाश गौतम,महेन्द्र प्रीतम,आकाश पागल,सुर्श मिश्र फरियादीविजय कुमार,गौरव बिन्दल, मुरारी कुमार,मनोज सिंह,मलखान सैफी ,पी,एस.भारती,उमेश चंद्र  सहित अनेक गन्य-मान्य ब्यक्ति मैयूद थे। अन्त में संस्था के अध्यक्ष श्रीमती सोनू गुप्ता ने  कवियो, अतिथियों एवं विभिन्न स्कूल से आये हुए बच्चों सहित शिक्षको को धन्यवाद दिया।  

     प्रस्तुति
 लाल बिहारी गुप्ता लाल, 
 सचिव लाल कला मंच
फोन-9868163073