सोमवार, 3 जून 2013

लाल कला मंच एवं हिन्दी अकादमी दिल्ली द्वारा संयुक्त रुप से बिश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

लाल कला मंच एवं हिन्दी अकादमी दिल्ली संयुक्त रुप से बिश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
नई दिल्लीः लाल कला,सांस्कृतिक एवं सामाजिक चेतना मंच(रजि.) तथा हिन्दी अकादमी दिल्ली के संयुक्त तात्वावधान  में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विश्व में बिगडते हुए पर्यावरण के संरक्षण में युवाओं की भूमिका पर एक परिचर्चा एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन लाल किरण बिल्डिंग्स,मीठापुर में किया गया। जिसमें  वक्ता के रुप में डा. अख्तर अंसारी एवं बल्लवगढ कालेज के पूर्व प्रो.(आचार्य) हवलदार सिंह शास्त्री तथा रतन सिंह ने भाग लिया। इन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर युवाओं की भूमिका पर कहा कि आज के नई पीढी ही इसमें अहम भूमिका निभा सकती है।क्येकि वर्तमान पीढी इस पर उदासीन होते जा रही है। इसी अवसर पर पर्यावरण प्रेमी लाल विहारी लाल ने कहा कि पर्यावरण  संरक्षण  के लिए इसकी विगडती हुई दशा के रफ्तार को कम किया जा सकता है क्योकि बढती हुई आवादी की आवश्यकताओं का पूर्ति प्रकृति ही करती है इसलिए इसे अपने छोटे-छोटे कर्मों से इसे कम किया जा सकता है। जैसे.कागज के दोनों पन्नों पर लिखना,रद्दी कापी से बचे हुए पन्नें को अलग कर एक नई कापी खुद को बनाना,पालिथीन के स्थान पर कपडे का बैग उपयोग में लाना, घर के हर सदस्यों का एक अलग-अलग गिलास हो जिसे बार-बार धोने के लिए पानी की बर्वादी न हो। बिजली एवं पानी के बर्बादी को रोकना तथा एक्वा गार्ड में निकले बेकार पानी को संचय कर इसे घरेलू वागवानी में उपयोग मे लाने सहित अन्य छोटे-छोटे उपाय द्वारा इसे संरक्षित किया जा सकता है। इस अवसर पर भारतीय संस्कृति के प्रतीक  तुलसी के पौधो का भी लाल कला मंच द्वारा वितरण  किया गया।
   पर्यावरण पर आधारित रचनाओं का काव्य पाठ भी किया गया  जिसमें भाग लेने वाले कवि थे-डा.ए.कीर्तिवर्धन, इसरार अहमद,पर्यावरणप्रेमी लाल बिहारी लाल,श्री शिव प्रभाकर ओझा ,श्री महेन्द्र गुप्ता प्रीतम ,आकाश पागल,सुरेश मिश्रा,संचालन दिल्ली एथेंस के लेखक श्री सुमित प्रताप सिंहने किया । इसके अलावे श्री अर्श अमृतसरी के गजल संग्रह जिन्दगी गजल है लोकार्पण किया अतिथियों द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम के में अतिथि वरिश्ठ पत्रकार राजकुमार अग्रवाल थे। संयोजन दिल्ली रत्न  लाल बिहारी लाल का तथा अध्यक्षता कामरेड जगदीश चंद्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर हिन्दी अकादमी ,दिल्ली से प्रतिनिधि के रुप में श्री जगदीश चंद्र मौयूद थे। अंत में संस्था की अध्यक्षा श्रीमती सोनू गुप्ता ने  सभी आगन्तुको का धन्यवाद ज्ञपन किया।
                                     







प्रस्तुतिः श्री लाल बिहारी लाल(सचिवःलाल कला मंच,नई दिल्ली)
फोन-09868163073